Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद और सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे को आलाकमान ने किया मंजूर

अहमदाबाद और सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे को आलाकमान ने किया मंजूर

0
1109

अहमदाबाद: गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद गुजरात कांग्रेस में इस्तीफे का दौर चल रहा है. Ahmedabad and Surat congress president resigns

अहमदाबाद और सूरत शहर कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों ने भयंकर हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसे अब पार्टी आलाकमान ने मंजूर कर लिया है.

कांग्रेस आलाकमान ने इस्तीफे को किया मंजूर Ahmedabad and Surat congress president resigns

मिल रही जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत पटेल और सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबूभाई राइका के इस्तीफे को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने स्वीकार कर लिया है.

लेकिन जब तक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया जाएगा तब तक अहमदाबाद शहर का इंचार्ज अध्यक्ष चेतनभाई रावल को बनाया गया है. Ahmedabad and Surat congress president resigns

जबकि नैषभाई देसाई को सूरत शहर इंचार्ज अध्यक्ष बनाया गया है.

6 नगर निगमों में भाजपा की शानदार जीत Ahmedabad and Surat congress president resigns

बीते दिनों 6 नगर निगम चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई थी. सूरत की कुल 120 सीटों में से बीजेपी ने 93 को वहीं आप आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की.

यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई. राजकोट में कुल 72 सीटों में 68 पर बीजेपी तो चार सीटें कांग्रेस के खाते में गईं. वडोदरा में 76 सीटो में से 69 पर बीजेपी तो सात पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. Ahmedabad and Surat congress president resigns

जामनगर की 64 सीटों में से बीजेपी 51, कांग्रेस 10 तो बीएसपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. भावनगर की 52 सीटों में से 44 बीजेपी के खाते में गई थी.

अहमदाबाद नगर निगम में भाजपा ने एकतरफा बना दिया था 48 वार्ड की कुल 192 सीटों में से 159 पर जीत दर्ज की.

वहीं पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम को 7 और कांग्रेस 25 को सीटें मिलीं. Ahmedabad and Surat congress president resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-super-spreaders-rt-pcr-test/