Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: BJP के गढ़ में लगे सरकार विरोधी पोस्टर, उड़ी सरकार की नींद

अहमदाबाद: BJP के गढ़ में लगे सरकार विरोधी पोस्टर, उड़ी सरकार की नींद

0
441

अहमदबाद: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर 6 निगम निगम के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनावी प्रचार आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा.

अहमदाबाद सहित 576 सीटों के लिए रविवार को मतदान होगा. चुनाव से पहले अहमदाबाद में कई जगहों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं. Ahmedabad anti government poster

जिसमें लिखा गया है “बेरोजगारी की मार, अब तो सुनो सरकार”. इसके अलावा पोस्टर के नीचे बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि सरकारी भर्ती नहीं तो वोट भी नहीं.

चुनावों से पहले शहर में पोस्टर लगने से भाजपा की नींद उड़ गई है.

मणिनगर वार्ड में लगे पोस्टर Ahmedabad anti government poster

अहमदाबाद के भाजपा के गढ़ मणिनगर वार्ड में चुनाव से पहले शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 37 के पोस्टर पर ही बेरोजगारी की मार, अब तो सुनो सरकार के नारे के साथ पोस्टर चिपका दिए गए हैं.

इस पोस्टर में भर्ती नहीं तो वोट नहीं भी लिखा गया है. इस पोस्टर में कुछ अन्य मांगें भी हैं.

LRD पुरुष उम्मीदवारों को न्याय कब?
– बीते 5 सालों से नियुक्ति के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों में GPSC द्वारा चुने गए 276 व्याख्याताओं कब नियुक्त किया जाए? Ahmedabad anti government poster
– 2 बार रद्द बिन सचिवालय की परीक्षा कब?
– सालों से रुकी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती कब से शुरू?
– LRD, GPSC, SRPF उम्मीदवारों के खिलाफ झूठे मामले वापस लिए जाएं.

इतना ही पोस्टर में लिखा गया है कि मैं ना तो चोर नहीं हूं ना ही मैं चौकीदार हूं. मैं गुजरात का शिक्षित बेरोजगार हूँ. Ahmedabad anti government poster

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-met-in-ahmedabad/