Gujarat Exclusive > गुजरात > आसाराम के मोटेरा आश्रम से युवक गायब, तलाश में हैदराबाद से परिवार पहुंचा अहमदाबाद

आसाराम के मोटेरा आश्रम से युवक गायब, तलाश में हैदराबाद से परिवार पहुंचा अहमदाबाद

0
954

अहमदाबाद: हाथीजण इलाके में मौजूद नित्यानंद आश्रम के बाद अब मोटेरा का आसाराम आश्रम अब फिर विवादों में घिर गया है. हालाँकि आसाराम का आश्रम अतीत में कुछ विवादों का विषय रहा है. मोटेरा आश्रम में भक्ति करने हैदराबाद से आया एक युवक अचानक आश्रम से गायब हो गया है. जब इस बात की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने अहमदाबाद आकर युवक की तलाश की लेकिन उनका बेटा नहीं मिला और अंतत: उन्होंने पुलिस की मदद मांगी. फिलहाल पुलिस युवक की भी तलाश कर रही है. हालांकि चर्चा है कि पुलिस ने भी परिवार की उचित मदद नहीं की. सीसीटीवी में आश्रम में जाते हुए युवक को देखा जाता है लेकिन उसकी वापसी नहीं होती. जिसकी वजह से परिवार की चिंता आश्रम में हुए घटनाओं को यादकर ज्यादा बढ़ जाती है.

आसाराम आश्रम में जादू टोना के नाम पर बच्चों की हत्या का मामला हो या फिर युवतियों को शिक्षा दिलाने के नाम पर कदाचार का मामला, इसी तरीके के कई आरोप आसाराम के इस आश्रम पर लग चुका है. आसाराम के अलावा उसका बेटे नारायण साईं भी अपराधों में शामिल था. हालांकि पिता और पुत्र दोनों फिलहाल जेल में हैं, फिर भी आश्रम में इसी तरह की गतिविधियां चल रही हैं ऐसी चर्चा फिर से तेज हो गई है.

गौरतलब है कि आसाराम आश्रम और आसाराम दोनों को लेकर हुए विवाद के बावजूद उनके भक्त भक्ती में लीन नजर आ रहे हैं. उनके भक्त आसाराम को भगवान के रूप में मानते रहे, इन घटनाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आश्रम में आयोजित विभिन्न उत्सव भी हमेशा की तरह चल रहे है.

हैदराबाद में रहने वाला विजय नाम का युवक अहमदाबाद के मोटेरा स्थित आसाराम के आश्रम में अपने दोस्त के साथ भक्ति करने आया था. हालांकि पिछले एक हफ्ते से वह गायब है और किसी के संपर्क में नहीं है. विजय के माता-पिता ने उसे समय-समय पर फोन किया और उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं होने के कारण वह एक हफ्ते बाद आश्रम पहुंचे थे. आश्रम के संचालकों द्वारा परिवार को सीसीटीवी फुटेज नहीं दी गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-drugs-buffer-state/