Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर आपस में भिड़ीं 45 गाड़ियां, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर आपस में भिड़ीं 45 गाड़ियां, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

0
757

Ahmedabad-Baroda Express Highway Accident: घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी (दृश्यता) कम होने से सर्दियों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि यह उत्तर भारत के राज्यों में ही ज्यादा सुनने या देखने को मिलता है लेकिन अब गुजरात में भी ऐसे हादसे होने लगे हैं. सोमवार सुबह अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे (Ahmedabad-Baroda Express Highway) पर शहर से 10 किमी दूर 45 से अधिक गाड़ियों आपस में टकरा गईं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस राजमार्ग (Ahmedabad-Baroda Express Highway) पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने के कारण, मोटर चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि सोमवार को अहमदाबाद से वडोदरा जा रहे 45 से अधिक वाहन सड़क पर एक दूसरे से टकरा गए.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से मौत! अस्पताल ने कहा- हार्ट अटैक से हुई थी वार्ड बॉय की मौत

हादसे के बाद से हाईवे (Ahmedabad-Baroda Express Highway) पर ट्रैफिक जाम हो गया है. हालांकि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.

एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसे

बता दें कि पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है और घने कोहरे के कारण यातायात बाधित हो रही है. इस दौरान खूब सड़क हादसे भी हो रहे हैं. खासतौर से यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसों की खबरें लगातार आ रही हैं. उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले में घने कोहरे के कारण शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

कोहरे के कारण हुई टक्कर में कई वाहनों में आग लग गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.

इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात से गुरुवार सुबह 11 बजे तक चार हादसों में 10 वाहन टकरा गए थे. इनमें एक मैक्स पिकअप चालक की मौत हो गई थी, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें