Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना के रिकॉर्ड 664 नए मामले, अस्पतालों में 75% बेड फुल

अहमदाबाद में कोरोना के रिकॉर्ड 664 नए मामले, अस्पतालों में 75% बेड फुल

0
997

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद सहित देश के प्रमुख शहरों में अधिकांश लोग धीरे-धीरे संक्रमण का शिकार बन रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए सरकार भी हरकत में आ गई है. नाइट कर्फ्यू और कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन के बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. Ahmedabad becomes Corona hotspot

अहमदाबाद सहित राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 664 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 4 और मरीजों की मौत हुई है. Ahmedabad becomes Corona hotspot

अहमदाबाद बना कोरोना का हॉटस्पॉट Ahmedabad becomes Corona hotspot

इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 646 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद रविवार को भी 664 सकारात्मक मामले सामने आए है.

कल दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 70,948 हो गई है. जबकि इस जानलेवा वायरस ने अब तक 2314 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

लेकिन राहत की बात यह है कि रविवार को कुल 600 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Ahmedabad becomes Corona hotspot

जिसके बाद शहर में अब तक कुल 66,705 कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अहमदाबाद के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अहमदाबाद के नागरिकों में चिंता का माहौल पैदा हो गया है. लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

जिसकी वजह से अहमदाबाद के अस्पताल 75 फीसदी भर गए हैं. Ahmedabad becomes Corona hotspot

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल कैंपस में मौजूद कैंसर और किडनी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 200 बेड की व्यवस्था की गई है.

जबकि शहर के 65 निजी अस्पतालों में 2,785 बेड पर कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज किया जा रहा है. जबकि 970 बिस्तर खाली हैं.

इनमें से 219 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 430 मरीज आईसीयू में उपचाराधीन हैं. Ahmedabad becomes Corona hotspot

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-mini-lockdown/