Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 545 हुई पॉजिटिव मामलों की संख्या

अहमदाबाद बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 545 हुई पॉजिटिव मामलों की संख्या

0
1895

गुजरात में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 163 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 929 तक पहुंच गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 500 को पार कर गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 545 हो गई है. कोरोना वायरस से राज्य में 36 लोगों की अबतक मौत हो गई है. जबकि 73 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना वायरस के 58 नए मामले

राज्य में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 53 सूरत में 2, वडोदरा-राजकोट और अरवल्ली में1-1 मामले पिछले 12 घंटों में दर्ज हो चुके हैं. 24 घंटों में, 1706 कोरोना परीक्षण हुए, जिनमें से 163 सकारात्मक रिपोर्ट सामने आई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 929 मामले

गुजरात में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 1000 के करीब पहुंच गई है. गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 929 हो गई है. अहमदाबाद में सबसे अधिक 545 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kangana-ranauts-sisters-twitter-account-suspended-warning-was-found-earlier-too/