Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में अहमदाबाद BJP अध्यक्ष, कांग्रेस की मांग सरकारी अस्पताल में हो इलाज

कोरोना की चपेट में अहमदाबाद BJP अध्यक्ष, कांग्रेस की मांग सरकारी अस्पताल में हो इलाज

0
2291

कांग्रेस नेता और जमालपुर विधानसभा सीट के विधायक इमरान खेड़ावाला के बाद अब बीजेपी के एक विधायक कोरोना के चपेट में आ गए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी जानकारी गुजरात बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने दी. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधायक को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी विधायक को राज्य सरकार के उस दावे पर भरोसा नहीं है कि सरकारी अस्पतालों में सबसे बढ़िया इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. गौरतलब है कि खेड़ावाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिन्होंने अपना इलाज एसवीपी सरकारी अस्पताल में कराया था और ठीक हो गए थे.

कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बन चुके गुजरात राज्य में मरीजों की संख्या अपनी रफ्तार से बढ़ती चली जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 367 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 454 मरीज ठीक होकर घर गए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 15572 तक पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockout-can-be-increased-in-13-cities-of-the-country-including-ahmedabad-and-mumbai/