Gujarat Exclusive > राजनीति > PM मोदी ने भी अहमदाबाद ब्लास्ट को बनाया चुनावी मुद्दा, अमेठी में विपक्ष पर जमकर बरसे

PM मोदी ने भी अहमदाबाद ब्लास्ट को बनाया चुनावी मुद्दा, अमेठी में विपक्ष पर जमकर बरसे

0
540

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और चारों ही चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया. जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं.

अमेठी में प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें. हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है. चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं. आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब इन नेताओं ने वोटबैंक की राजनीति, तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया, उसे खाद-पानी दिया. आज वोट बैंक और तुष्टिकरण की इसी राजनीति ने इन नेताओं को अपना बंधक बना लिया है. अब वोट बैंक की राजनीति ही इन दलों की मजबूरी बन गयी है.

पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा कि 56 निर्दोष लोगों को बम धमाके में मारने वाले 38 आतंकवादियों को गुजरात की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. लेकिन वोटबैंक के डर से इन पार्टियों ने अदालत के फैसले का स्वागत करने तक की भी हिम्मत नहीं दिखाई, उनके मुंह पर ताले लग गए है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस में दिक्कत आना शुरू हुई जब एक ही परिवार ने पार्टी पर कब्ज़ा शुरू कर दिया. पूरे देश में बहुत सारी ​पार्टियां कांग्रेस को देखकर ये सीख गईं और पूरे लोकतंत्र को दीमक की तरह बहुत बड़ा नुकसान कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-mp-government-employees-demand-abusive-action/