Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में अंडरब्रिज के दीवार से टकराई BRTS, दो हिस्सों में बंटी बस

अहमदाबाद में अंडरब्रिज के दीवार से टकराई BRTS, दो हिस्सों में बंटी बस

0
1300

अहमदाबाद: शहर के नारणपुरा इलाके में मौजूद 132 फुट रोड अखबार नदर अंडरपास की दीवार से आज दोपहर बीआरटीएस बस टकरा गई.

दीवार से बस इतनी भयंकर तरीके से टकराई की लकड़ी की तरह दो हिस्सों में बंट गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. Ahmedabad BRTS Bus Accident

जिसके बाद लोगों ने गंभीर रूप से घायल बस के चालक को बाहर निकाला. इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली क्योंकि बस में हादसे के दौरान कम यात्री सवार थे.

अंडरब्रिज के दीवार से टकराई BRTS Ahmedabad BRTS Bus Accident

आज दोपहर को अखबार नगर अंडरपास में एक तेज रफ्तार बीआरटीएस बस अंडरपास की दीवार से टकरा गई. जैसे ही बस दीवार से टकराई दो हिस्सों में फट गई.

इस हादसे में बस के चालक को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना ट्रैफिक बी डिवीजन पुलिस को दी गई. Ahmedabad BRTS Bus Accident

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाया उसके बाद फिर यातायात शुरू हुआ.

हादसे में चालक और सुपरवाइजर घायल Ahmedabad BRTS Bus Accident

विचित्र दुर्घटना दो देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गिनती के कुछ ही मिनटों में दुर्घटना की चर्चा शुरू हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बीआरटीएस बस का चालक यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से तेज गति से चला रहा था. Ahmedabad BRTS Bus Accident

इस बीच ड्राइवर ने अपना काबू खो दिया जिससे बस अंडरपास की दीवार से टकरा गई. घायल चालक और सुपरवाइजर को इलाज के लिए आपातकालीन एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी BRTS बस अपनी तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों को मौत के घाट उतार चुकी है. लेकिन इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन बस बुरी तरीके से टूट गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-university-exam/