Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: इसरो के पास BRTS बस का टायर फटने से हादसा, दो लोग घायल

अहमदाबाद: इसरो के पास BRTS बस का टायर फटने से हादसा, दो लोग घायल

0
799

अहमदबाद: अहमदाबाद में एक और BRTS बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसरो के पास आज सुबह BRTS बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. Ahmedabad BRTS Bus Accident

इस हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हो गए. BRTS बस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

टायर फटने से बस बिजली के पोल से टकराई

अहमदाबाद शहर के इसरो के पास BRTS बस का टायर फटने से बिजली के खंभे से टकरा गई. Ahmedabad BRTS Bus Accident

दुर्घटना के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित बस नंबर 198 के फ्रंट राइट साइड टायर फटने से ड्राइवर ने बस से काबू खो दिया.

जिसके कारण बस इसरो बीआरटीएस बस स्टेशन के पास गलियारे में एक खंभे से टकरा गई. हादसे के दौरान बस में चार यात्री थे जिनमें से 2 यात्रियों को मामूली चोटें आईं.

इससे पहले भी बीआरटीएस बस से हुआ था हादसा Ahmedabad BRTS Bus Accident

अहमदाबाद में बीआरटीएस बस की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. बीते दिनों अहमदाबाद के अखबार नगर अंडरब्रिज में एक दुर्घटना हुई थी.

इस हादसे में बीआरटीएस बस एक खंभे से टकरा गई थी जिसके बाद बस दो हिस्सों में फंट गई थी. हालांकि, बस में हादसे के दौरान कोई यात्री नहीं था.

शहर में बीआरटीएस बस की दुर्घटना के कारण कई लोगों की जान चली गई है. Ahmedabad BRTS Bus Accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-singh-vaghela-agricultural-law/