Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: राणिप में दो मंजिला इमारत धराशायी, मलबे में दबने से 1 की मौत

अहमदाबाद: राणिप में दो मंजिला इमारत धराशायी, मलबे में दबने से 1 की मौत

0
965

अहमदबाद: शहर के रााणिप इलाके में मौजूद नेमीनाथ सोसाइटी की दो मंजिला इमारत आज सुबह अचानक ढह गई. मलबे में दबने से एक आदमी की मौत की जानकारी सामने आ रही है.

जबकि फायर ब्रिगेड की टीम 3 लोगों को बचा लिया है. Ahmedabad building collapses 1 killed

दो मंजिला इमारत धराशायी Ahmedabad building collapses 1 killed

मिल रही जानकारी के अनुसार, राणिप सब्जी मंडी के पास मौजूद नेमिनाथ सोसायटी की एक इमारत अचानक ढह गई. घर में रहने वाला परिवार मलबे में फंस गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. Ahmedabad building collapses 1 killed

मलबे में दबने से 1 की मौत Ahmedabad building collapses 1 killed

दमकल कर्मियों ने मलबे में फंसे तीन लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया है. जबकि एक व्यक्ति की मलबे में दबने की वजह से मौत हो गई.

फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है कि दो मंजिला इमारत अचानक कैसे ढह गई. Ahmedabad building collapses 1 killed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ias-world-bank/