Gujarat Exclusive > गुजरात > ट्रैवल्स संचालक ने हफ्ता देने से किया इनकार, गुंडे ने लक्जरी बस में की तोड़फोड़

ट्रैवल्स संचालक ने हफ्ता देने से किया इनकार, गुंडे ने लक्जरी बस में की तोड़फोड़

0
1298

अहमदबाद: शहर के वस्त्राल इलाके में मौजूद गजेंद्र सोसाइटी के सामने सड़क पर एक बगीचे के पास खड़ी हिना ट्रेवल्स की तीन लग्जरी बसों में तोड़फोड़ की गई.

ट्रैवल्स मैनेजर ने राजू भदोरिया नामक शख्स के खिलाफ रामोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. Ahmedabad Bus Demolition

15 दिन पहले ट्रैवल्स मैनेजर को आरोपी ने धमकी दिया था कि अगर यहां बस को खड़ी करना है तो एक लाख रुपया देना पड़ेगा.

बस खड़ी करने के लिए मांग रहा था हफ्ता Ahmedabad Bus Demolition

वस्त्राल के सुमितनगर सोसायटी में रहने वाले वीरल रजनीकांत रावल सीएमटी चार रास्ता के पास आस्था कॉम्प्लेक्स में ऑफिस है और हिना टूर्स एंड ट्रैवल्स नाम से ट्रैवेल्स एजेंसी चलाते हैं.

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

3-1-2021 को राजू भदोरिया नामक व्यक्ति ने वीरल को फोन किया और 1 लाख रुपये की मांग की. उसने कहा कि अगर यहां बस खड़ी करनी है तो उसे पैसा देना ही होगा.

वीरल ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने दो लग्जरी बसों के शीशे तोड़े दिया. इतना ही नहीं उसने कहा कि अगर पैसा नहीं देता तो बस में आग लगा दूंगा. Ahmedabad Bus Demolition

इसी दौरान वीरल के ड्राइवर को आरोपी मिला और कहने लगा कि तुम्हारा मालिक कहां पर है मैं पैसे मांगता हूं तो नहीं देता और मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करता है.

यह कहते हुए आरोपी ने 3 लग्जरी बसों में जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल पुलिस आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad Bus Demolition

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/women-harassed-complaint/