अहमदाबाद: अहमदाबाद में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में कमी के बाद 28 मई से AMTS-BRTS बस सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अधिकतम 50% यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. लेकिन बिना मास्क के यात्रियों को बस में नहीं चढ़ने दिया जाएगा. इतना ही नहीं यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बस को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. Ahmedabad bus service started
28 मई से फिर से शुरू होगी बस सेवा Ahmedabad bus service started
कोरोना महामारी के कारण दो महीने से बंद एएमटीएस और बीआरटीएस बसें 28 मई को फिर से शुरू होंगी. इसके लिए राज्य सरकार की हरी झंडी भी मिल चुकी है. बस में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत रखी जाएगी और इसके लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. Ahmedabad bus service started
दो बार बस को सैनिटाइज किया जाएगा Ahmedabad bus service started
बस सेवा दो शिफ्टों में चलती है दोनों शिफ्ट की शुरुआत में और शिफ्ट पूरी होने के बाद बसों को निर्धारित टर्मिनस पर पहुंचने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा. नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के यात्रियों को बस में नहीं चढ़ने दिया जाएगा. Ahmedabad bus service started
AMTS अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान के लिए नगर निगम के सामने हाथ फैलाना पड़ता है. 2020 में कोरोना काल के ढाई महीने और 2021 में दो महीने बस सेवा बंद रहने से आर्थिक संकट और गहरा गया है. Ahmedabad bus service started
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-patients-gangrene-threat/