Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदबाद के वटवा GIDC में केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

अहमदबाद के वटवा GIDC में केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
1166

अहमदाबाद: पिछले कुछ दिनों से शहर में आग लगने की घटनाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके बाद एक बार फिर से फायर शेफ्टी पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है.

कल देर रात शहर के वटवा इलाके में मौजूद गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन फेस-2 के केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. Ahmedabad Chemical Factory Fire

केमिकल की वजह से आग फौरन विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की घटना से स्थानिक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मिल रही जानकारी के अनुसार वटवा जीआईडीसी में स्थित मातंगी एन्टरप्राईज और जक्षय नाम की केमिकल कंपनी में आग लगी थी.

रासायनिक कंपनी में लगी भीषण आग की वजह से आसपास की और फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गई.

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल विभाग को देना पड़ा ब्रिगेड कॉल Ahmedabad Chemical Factory Fire

फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को ब्रिगेड कॉल देना पड़ा. आग की वजह से निकलने वाला धुआं तीन किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था.

आग इतनी भीषण थी कि इसके धमाकों की आवाज से आस पास की फैक्ट्रियों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए. Ahmedabad Chemical Factory Fire

आग लगने की वजह से लाखों रुपये का माल सामने जलकर खाक हो गया. लेकिन अच्छी बात यह है कि नाइट कर्फ्यू की वजह से आग लगने के वक्त फैक्ट्री में कोई आदमी मौजूद नहीं था.

कड़ी मेहनत के बाद आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन आग किस वजह से लगी ये अभी पता नहीं लग पाया है.Ahmedabad Chemical Factory Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-cm-rupani/