Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: असारवा और सोला सिविल में कोरोना विस्फोट, 52 से ज्यादा वॉरियर्स संक्रमित

अहमदाबाद: असारवा और सोला सिविल में कोरोना विस्फोट, 52 से ज्यादा वॉरियर्स संक्रमित

0
496

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. दैनिक मामलों में आधा से ज्यादा केस अहमदाबाद शहर में दर्ज हो रहे हैं. कोरोना की चपेट में आम लोगों के साथ ही साथ अब कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है अहमदाबाद के सोल और असारवा सिविल अस्पताल में कोरोना विस्फोट हुआ है.

अहमदाबाद शहर के सिविल और सोला सिविल अस्पतालों के डॉक्टरों समेत कुल 52 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित हो चुके हैं, सोला सिविल अस्पताल में तीन और नर्सें कोरोना से संक्रमित हुई हैं, सोला सिविल में 10 डॉक्टर और 7 अन्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा असारवा सिविल अस्पताल में अब तक 35 कोरोना योद्धा संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9 कोरोना योद्धा स्वस्थ होकर कोरोना मरीजों की सेवा के लिए ड्यूटी पर लौट आए हैं.

सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के मुताबिक सिविल अस्पताल के पांच रेजिडेंट डॉक्टर, दो कंसल्टेंट और अन्य 2 स्टाफ जो कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौट आए हैं. अस्पताल से जुड़े लोगों का कहना है जो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं उनकी हालत स्थिर है. आइसोलेट होने के बाद लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हो रहे हैं. सिर्फ एक डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 20 डॉक्टरों सहित कुल 35 लोग सिविल अस्पताल के कोरोना की चपेट में आए थे. अस्पताल के अधिकारियों ने एक-दूसरे के संपर्क में आए स्टाफ से भी तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है.

तीसरी लहर में अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की संख्या कम है. कोरोना की चपेट में आने वाले अधिकांश घर पर ही ठीक हो रहे हैं. दूसरी लहर के तुलना में लक्षण भी हल्के दिख रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-police-mba-pass-thief-arrested/