Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के कपड़ा गोदाम में भंयकर आग, 9 लोगों की मौत, कई घायल

अहमदाबाद के कपड़ा गोदाम में भंयकर आग, 9 लोगों की मौत, कई घायल

0
1136
  • पिराणा-पिपलण रोड पर मौजूद कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग
  • आग लगने से 9 की मौत 9 की हालत गंभीर
  • बॉयलर फटने से गिर गई थी इमारत

अहमदबाद: शहर के पिराणा-पिपणज रोड पर मौजूद रेवा एस्टेट के साहिल एंटरप्राइज के कपड़ा गोदाम में बॉयलर फटने से आग लग गई. बॉयलर फटने से इमारत ढह गई.

जिसकी वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मलबे अभी भी 2 लोग फंसे हुए हैं. आग लगने की वजह से घायल हुए 9 लोगों को इलाज के लिए एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां कईयों की हालत नाजुक बताई जा रही है. साहिल एंटरप्राइज में मौजूद कपड़े का यह गोदाम भूटाभाई भारवाड की है. फैक्ट्री में सुरक्षा साधनों के अभाव की भी जानकारी सामने आ रही है.

भंयकर आग लगने से 9 की मौत कई घायल

इस हादसे में घायल मजदूरों को एलजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां कईयों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कपड़ा फैक्ट्री के बॉयलर में इतना भयंकर ब्लास्ट हुआ कारखाने के कई खंभे चकनाचूर हो गए.

कपड़े का गोदाम होने की वजह से आग ने फौरन विकराल रूप धारण कर लिया था.

AMC का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा

घटना में 9 लोगों की मौत होने के बावजूद भी अहमदाबाद नगर निगम का एक भी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद नहीं. महापौर, डेप्यूटी मेयर, अधिकारी के अलावा स्थानिक नेता भी अभी तक नहीं पहुंचा है.

गोदाम भूटाभाई भारवाड़ नाम के एक व्यक्ति का था

उल्लेखनीय है कि रेवा एस्टेट में साहिल एंटरप्राइज के कपड़ा गोदाम में बॉयलर में विस्फोट के कारण इमारत गिर गई थी. जिसमें 9 की मौत हो गई है और 9 को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

जबकि इमारत के मलबे में अभी भी 2 लोग फंसे हुए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार यह गोदाम भूटाभाई भारवाड़ नाम के व्यक्ति का है. पुलिस फिलहाल गोदाम के मालिक से पूछताछ कर रही है.

इस हादसे में मारे गए मजदूर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी कारखने की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई.

फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-court-open-news/