Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के दो सबसे बड़े क्लबों में इस साल भी नहीं मनाई जाएगी होली-धुलेटी

अहमदाबाद के दो सबसे बड़े क्लबों में इस साल भी नहीं मनाई जाएगी होली-धुलेटी

0
582

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके होली समेत अन्य त्योहारों पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है. दरअसल अहमदाबाद के क्लबों ने इस साल भी धुलेटी-होली नहीं मनाने का फैसला किया है. शहर के राजपथ और कर्णावती क्लब इस साल भी होली धुलेती की आयोजन नहीं करने का ऐलान किया है. यह अहम फैसला क्लब प्रशासकों ने लिया है क्योंकि राज्य में अभी भी कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से राज्य में सभी समारोह बंद हैं और इस साल भी बंद करने का फैसला क्लब ने लिया है. क्लबों में बड़े पैमाने पर होली धुलेटी उत्सव का आयोजन किया जाता था. जिसमें रंगों के साथ-साथ रेनडांस का भी आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल कोई भी कोई आयोजन नहीं करने का फैसला किया गया है.

शहर के दो सबसे बड़े क्लब राजपथ और कर्णावती क्लब में धुलेटी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन इस साल भी धूलेटी का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है. क्लब ने सदस्यों से अपने घर पर त्योहार मनाने की अपील की है. इस बार भी होली धुलेटी के त्योहार पर कोरोना का ग्रहण लग गया है.

पिछले साल भी जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे थे. क्लबों ने समारोह करना बंद कर दिया था. फिलहाल अहमदाबाद के दो सबसे बड़े क्लबों ने त्योहार मनाने को लेकर यह फैसला लिया है, लेकिन यह देखना होगा कि सूरत, वडोदरा और राजकोट के क्लबों में धुलेटी मनाया जाता है या नहीं?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-mla-passes-away/