अहमदाबाद: आज से लगातार चार दिनों तक अहमदाबाद जिला कलेक्ट्रेट और आरटीओ में कोई भी सार्वजनिक कार्य नहीं होगा. Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
आज महाशिवरात्रि की वजह से सार्वजनिक अवकाश है.
जबकि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दांडी यात्रा के कारण गांधी आश्रम से सुभाष ब्रिज रोड पर वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दिया जाएगा.
इसके अलावा, महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने से दफ्तर बंद रहेंगे. जिला कलेक्ट्रेट और आरटीओ से जुड़े काम अब सोमवार से ही शुरू होगा.
पीएम मोदी के प्रोग्राम की तैयारियों में जुटा प्रशासन Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
मिल रही जानकारी के अनुसार कल 12 मार्च शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और देशव्यापी समारोह शुरू करेंगे.
जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. जिला कलेक्टर और आरटीओ अधिकारी तैयारियों में व्यस्त हैं. Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
आरटीओ कार्यालय के मैदान सहित आसपास के स्थानों पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
इस दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक सुभाष ब्रिज से गांधी आश्रम तक वाडज सर्कल तक के रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
इन रास्तों के बंद होने के कारण वैकल्पिक मार्ग के रूप में आरटीओ सर्कल से राणिप टी तक से नए वाडज पुलिस चौकी से वाडज सर्कल तक जाना संभव होगा.
साबरमती आश्रम से दांडी निकाली जाएगी यात्रा
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक यात्रा में साबरमती आश्रम से दांडी तक कुल 81 पैदल यात्री यात्रा करेंगे. साइकिल चालकों के साथ-साथ बाइक सवार भी साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा करेंगे.
ये पदयात्री दांडी यात्रा मार्ग के 21 स्थानों पर तीर्थयात्रा के रात्रि प्रवास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के साथ स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे सामाजिक परिवर्तन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागृत करेंगे. Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
कांग्रेस की दांडी मार्च, कृषि कानून का विरोध करेगी Ahmedabad Collectorate and RTO office closed
जहां पीएम मोदी 12 मार्च को दांडी यात्रा के मौके पर एक दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी इस दिन दांडी मार्च निकालने का ऐलान किया है.
कांग्रेस द्वारा आयोजित दांडी मार्च में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मुख्य आंदोलनकारी किसान नेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. Ahmedabad Collectorate and RTO office closed