अहमदाबाद: कांग्रेस पार्षद जमनाबेन वेगड़ा एक और विवाद में फंस गई हैं. उन्होंने मणिनगर स्थित अपने आवास के पास मार्जिन की जगह पर तीन दुकानें बना ली हैं. निर्माण कार्य तत्काल बंद करने के लिए नगर निगम ने नोटिस दिया है. लेकिन पार्षद ने निर्माण कार्य रोकने वाली नोटिस को भी नजरअंदाज कर दिया. इस मामले को लेकर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अब अहमदाबाद नगर निगम जमनाबेन को नोटिस जारी कर फिर से जवाब तलब करेगी. गौरतलब है कि काला जादू का कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जमना को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब दुकान निर्माण को लेकर एक जमान वेगड़ा फिर से विवादों में घिर गई हैं.
दानिलिमडा वार्ड से चुनी गई कांग्रेस पार्षद जमना वेगड़ा हाल ही में अपने साथी पार्षद शहजाद खान पठान और दानिलिमडा विधानसभा विधायक शैलेश परमार पर तांत्रिक क्रिया कराने को लेकर विवादों में आ गई थीं. जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था. हालांकि ये विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि वह नए विवादों में घिर गई हैं.
जमना वेगड़ा ने अहमदाबाद नगर निगम की अनुमति के बिना अपने घर के बाहर 3 व्यावसायिक दुकानें बना दी हैं. जिसके बाद साउथ जोन के एस्टेट विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था. नगर निगम के अधिकारी उनको नोटिस देने गए थे. लेकिन उन्होंने नोटिस लिया नहीं जिसकी वजह से अधिकारियों ने नोटिस को उनके घर के बाहर चिपका दिया है.
इस मामले को लेकर विधायक शैलेश परमार ने दावा किया था कि वायरल ओडियो पार्षद जमनाबेन वेगड़ा का ही है जो अपनी ही पार्टी के दो नेताओं का तांत्रिक अनुष्ठान कर खत्म कराना चाहती है. परमार ने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-muslim-girl-bhagwat-geeta-competition-first/