Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: महंगाई बना कांग्रेस का चुनावी मुद्दा, स्टेडियम वार्ड अनोखा विरोध प्रदर्शन

अहमदाबाद: महंगाई बना कांग्रेस का चुनावी मुद्दा, स्टेडियम वार्ड अनोखा विरोध प्रदर्शन

0
842

गांधीनगर: कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से लोगों की जिंदगियां पटरी पर लौट रही है. लेकिन आम आदमियों को इन दिनों महंगाई की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

पेट्रोल से लेकर रसोई गैस तमाम चीजों के भाव आसामान को छू रहे हैं. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दसवें नौवें दिन भी तेजी देखने को मिली जिसके बाद देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई. Ahmedabad Congress inflation protest

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ववर्ती सरकारों पर महंगाई का ठीकरा फोड़ा रहे हैं.

देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है महंगाई Ahmedabad Congress inflation protest

लेकिन गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

निकाय चुनाव से पहले सभी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अहमदाबाद कांग्रेस महंगाई को मुद्दा बनाकर विरोध कर रही है.

आज स्टेडियम के वार्ड में महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. Ahmedabad Congress inflation protest

कांग्रेस ने किया अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन

मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. Ahmedabad Congress inflation protest

इसके साथ ही रसोई गैस और तेल के डिब्बे की बढ़ती कीमतों के कारण गृहिणियों का बजट खराब हो गया है. गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस मंहगाई को चुनावी मुद्दा बनाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रही है.

अहमदाबाद के स्टेडिम वार्ड में कांग्रेसी उम्मीदवारों ने रोड शो का आयोजन किया जिसमें खाली गैस की बोटल और तेल का खाली डिब्बा दिखाकर प्रदर्शन किया गया.

उल्लेखनीय है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने एक स्लोगन जारी किया है “गुजरात है मक्कम_भाजपा के साथ अडीखम” भापजा के इस स्लोग को कांग्रेस ने नया रुप दिया है.

“मक्कम-आडीखम- मोंधवारी” इस नए नारे के साथ गुजरात कांग्रेस सोशल मीडिया पर अभियान चल रही है. Ahmedabad Congress inflation protest

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/question-on-kinjal-dave-police-action/