Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कांग्रेस में काला जादू का मामला, तांत्रिक हमीदा मां के घर पर लगा ताला

अहमदाबाद: कांग्रेस में काला जादू का मामला, तांत्रिक हमीदा मां के घर पर लगा ताला

0
503

राजकोट: अहमदाबाद कांग्रेस में अब काला जादू का मामला सामने आ गया है. कथित काला जादूगर हमीदाबेन के धोराजी पुलिस स्टेशन में किसी भी हाजिर होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन उससे पहले तांत्रिक हमीदा मां घर से फरार हो गई हैं. उनके घर में ताला लगा हुआ है. आसपास के लोगों ने कहा कि वे उसके बारे में कुछ नहीं जानते.

विधायक शैलेश परमार ने दावा किया है कि वायरल ओडियो पार्षद जमनाबेन वेगड़ा का ही है जो अपनी ही पार्टी के दो नेताओं का तांत्रिक अनुष्ठान कर खत्म कराना चाहती है. परमार ने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. अपने ही नेताओं को खत्म करने के लिए काला जादू का सहारा लेते हैं. यह पहली बार है जब मैंने सत्ता के लालच में इस तरह की कोशिश देखी है.

तांत्रिक रस्म से नेताओं को खत्म करने के मुद्दे पर विधायक इमरान खेड़ावाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तांत्रिक अनुष्ठान करने की बात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जमनाबेन के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. तांत्रिक अनुष्ठान कराना किसी राजनेता को शोभा नहीं देता. अगर ऑडियो में आवाज जमनाबेन की है तो उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच अहमदाबाद शहर कांग्रेस के प्रभारी सीजे चावड़ा को सौंप दी है. इस संबंध में सीजे चावड़ा ने कहा कि मेरी 25 साल की राजनीति में पहली बार इस तरह के तांत्रिक अनुष्ठान का मामला देखा है. शहजाद खान पठान को विपक्ष का नेता बनाए जाने के बाद कुछ लोग नाराज थे. नाराज होने वालों में जमनाबेन भी थीं. हम इस मामले की जांच कर रिपोर्ट आलाकमान को देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-dead-in-godhra-road-accident/