Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में दिनेश शर्मा के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस की हिरासत में कार्यकर्ता

अहमदाबाद में दिनेश शर्मा के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस की हिरासत में कार्यकर्ता

0
961

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम के पूर्व विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा के समर्थकों ने आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.

दिनेश शर्मा के इस्तीफा के बाद कमला बेन चावड़ा को एएमसी में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में खलबली मच गई है.

विपक्ष के नेता के रूप में कमला बेन की नियुक्ति के खिलाफ दिनेश शर्मा के समर्थकों ने बापूनगर, सरसपुर और असरवा जैसे कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे दिनेश शर्मा के समर्थकों ने पुलिस ने हिरासत में ले लिया. Ahmedabad Congress News

AMC में विपक्ष के नेता के रूप में बेहरामपुरा नगरसेवक की नियुक्ति Ahmedabad Congress News

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस ने बेहरामपुरा की नगरसेवक कमला बेन चावड़ा को अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया था.

लेकिन कमला बेन की नियुक्ति से कांग्रेस में आंतरिक विवाद छिड़ गया है. उनकी नियुक्ति से कांग्रेस एक बार फिर दो हिस्सों में बंट गई है.

कमला चावड़ा की नियुक्ति के बाद आंतरिक विवाद एक बार फिर चरम सीमा पर पहुंच गया है. Ahmedabad Congress News

दिनेश शर्मा के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

दिनेश शर्मा के समर्थक बापूनगर, असरवा, सरसपुर, रखियाल, मेघनीनगर, नेहरूनगर समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

पुलिस की बिना परमीशन विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि “मैं कार्यकर्ताओं की आवाज बनूंगा.

समय आने पर मैं खुलकर सामने आऊंगा. आज पार्टी के कार्यकर्ता मजबूर बन गए हैं.”

अहमदाबाद नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश शर्मा को कांग्रेस की गुटबाजी के कारण अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे दिया था.

इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.

माना जा रहा है कि दिनेश शर्मा को पद से हटाने के लिए कांग्रेस के दो विधायक हिम्मत सिंह पटेल और शैलेश परमार ने पार्टी पर काफी दबाव डाला था और इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली थी. Ahmedabad Congress News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/court-trump-petition-dismissed/