अहमदाबाद: जैसे-जैसे स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. कांग्रेस की चिंता भी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर आंतरिक मतभेद चरम सीमा पर है.Ahmedabad congress workers attacks observer
फॉर्म के सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर स्पष्ट हो गई है. उसके बाद उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है. Ahmedabad congress workers attacks observer
लेकिन इस बीच जानकारी सामने आ रही है अहमदाबाद के साबरमती क्षेत्र में टिकटों के आवंटन से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा एक पर्यवेक्षक पर हमला करने की घटना सामने आई है.
पर्यवेक्षक पर किया हमला Ahmedabad congress workers attacks observer
मिल रही जानकारी के अनुसार प्रफुल्लभाई शाह जो मूल रूप से देहगाम के हैं और साबरमती सहित कई इलाकों में पर्यवेक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
इसी दौरान वह अपने डॉक्टर मित्र से मिलने के लिए साबरमती पुलिस स्टेशन के पास एक अस्पताल में पहुंचे थे.
इसकी जानकारी होने पर असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनसे भिड़ गए. Ahmedabad congress workers attacks observer
असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने किया हमला Ahmedabad congress workers attacks observer
असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रफुल्लभाई के कहने पर, कांग्रेस ने उनके समर्थकों को टिकट दिया है. Ahmedabad congress workers attacks observer
गरमागरम बहस के बाद प्रफुल्ल भाई पर कुछ उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस हमले में घायल होने के बाद उनके मुंह में 8 टाकां लगा है.
मामले की जानकारी होने पर कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंचकर असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर मामले को शांत कर दिया.
गौरतलब है कि जहां भाजपा एक तरफ एकजुट होकर इस चुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में लड़ रही है. Ahmedabad congress workers attacks observer
वहीं गुजरात कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर आपसी कलह से दो-चार हो रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस को चुनाव में इससे कितना नुकसान होगा.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-facebook-friend-woman-rape/