- अहमदाबाद में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का कहर
- कोरोना पर काबू पाने के लिए 27 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किया गया शामिल
- समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला
अहमदबाद: लंबे बिराम के बाद एक बार फिर से अहमदाबाद में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़त मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के अन्य 27 इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट के रूप में घोषित कर दिया है.
गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या 400 के करीब
अहमदाबाद शहर में आज 27 अन्य इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन में घोषित करने की वजह से यह आकड़ा बढ़कर 390 हो गई है. अहमदाबाद शहर के वटवा इलाके में मौजूद हरिओम नगर के 200 घर के 800 व्यक्तियों को माइक्रो कनटेंमेंट में शामिल किया है.
कुछ निश्चित इलाका या फ्लैट में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाली वृद्धि के बाद इस इलाके या सोसायटी के कुछ हिस्से को माइक्रो कनटेंमेंट जोन में घोषित कर दिया जाता है.
रविवार को अहमदाबाद शहर में 382 माइक्रो कनटेंमेंट एरिया थे.
यह भी पढ़ें: पांच साल बाद हमीरसर तालाब ओवरफ्लो, सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश
समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला
अहमदाबाद शहर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
जिसमें चर्चा करने के बाद 19 माइक्रो कंटेनमेंट जोन से निकाल दिया गया. जिसके बाद 363 माइक्रो कंटेनमेंट जोन को बरकरार रखने का फैसला किया गया है.
डोर-टू-डोर अब होगा सर्वेलांस
अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन के द्वारा जारी नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन इलाके में शमिल होने वाले इस एरिया में एएमसी स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वेलांस और स्क्रीनिंग का काम शुरू करेगी.
इस दौरान अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
किस जोन में कितने इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखा गया
आज अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने शहर के उत्तर जोन में 5 और उत्तर पश्चिम जोन में 5, पूर्वी जोन में 2, दक्षिण जोन में 12 और पश्चिम जोन में 2 और दक्षिण पश्चिम जोन में 5 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronavirus-in-gujarat-news/