Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने का कर रहे इंतजार, 108 के लिए 24 घंटों की वेटिंग

अहमदाबाद: 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने का कर रहे इंतजार, 108 के लिए 24 घंटों की वेटिंग

0
1220

अहमदाबाद: कोरोना की वजह से अहमदाबाद की स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

सख्त उपायों के बावजूद पिछले कुछ दिनों से 4 से 5 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. अहमदाबाद में 5,000 से अधिक कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

जबकि 108 सेवा के लिए 24 घंटों का इंतजार करना पड़ सकता है. एंबुलेंस की कमी के कारण कोरोना के मरीज हर दिन अपनी जान गंवा रहे हैं. Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

अहमदाबाद अस्पताल हाउसफुल Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद में, 108 एम्बुलेंस को प्रतिदिन 20,000 आपातकालीन कॉल प्राप्त करती हैं. Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण 5,000 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी तुगलकी फरमान की वजह से 108 एंबुलेंस को छोड़कर अन्य वाहन से अस्पताल जाने वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा.

सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंसों की लंबी लाइन लगी है. मरीजों को 10 से 12 घंटों के बाद अस्पताल में भर्ती किया जाता है.

एम्बुलेंस भी समय पर नहीं मिलती Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस के लिए 24 घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.

स्थिति तो ऐसी हो गई है कि जब तक एम्बुलेंस आती है. तब मरीज को एम्बुलेंस की नहीं बल्कि शव वाहिनी को बुलाने की नौबत आ जाती है. राज्य में हो रही मौतों ने गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है.

गुजरात असहाय, अनाथ और बेसहारा हो गया है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित भगवान के भरोसा पर जी रहे हैं. Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

सरकार मरने वालों की संख्या को छिपा रही है Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

गुजरात के ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. अगर मरीज को बेड मिल भी जाए तो वेंटीलेटर और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. अहमदाबाद- सूरत के बाद राजकोट की स्थिति खराब होती जा रही है.

अगर सरकार समय पर मरीजों को उचित सुविधा नहीं देगी, तो मौत का आंकड़ा आसमान को पहुंच जाएगा.

सरकारी आंकड़ा और श्मसान गृह में होने वाला अंतिम संस्कार के आंकड़े में काफी अंतर देखा जा रहा है. Ahmedabad Corona Hospital Waiting 

श्मसान घाट में अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी हुई है. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लाशों को दफनाने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-salon-closed/