अहमदबाद: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से चौतरफा हंगामा मचा हुआ है. Ahmedabad Corona infected 1 lakh
गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महानगरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. उसमें भी अहमदाबाद की स्थिति सबसे ज्यादा खराब होती जा रही है.
अहमदाबाद में बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. अहमदाबाद में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या 1 लाख पार कर गई है. Ahmedabad Corona infected 1 lakh
कोरोना की वजह से सबसे प्रभावित जिलों में अहमदाबाद का नाम शामिल
अहमदाबाद कोरोना से प्रभावित जिलों में पहले पायदान पर मौजूद है. जिले में अब तक 1,02,297 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.
जबकि घातक वायरस की वजह से 2621 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
गुजरात में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या 5374 है. कहने का मतलब यह है कि राज्य में होने वाली कुल मौतों का 48.77 प्रतिशत अकेले अहमदाबाद जिले में होता है.
वहीं जिले में सक्रिय मामलों की संख्या भी 21 हजार को पार कर गई है. Ahmedabad Corona infected 1 lakh
कुछ ही दिनों में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
अहमदाबाद में कोरोना के प्रसार की दर का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पिछले 9 दिनों में अकेले जिले में 20,000 नए मामले सामने आए हैं. Ahmedabad Corona infected 1 lakh
अहमदाबाद के अलावा, सूरत जिले में सबसे अधिक 87,871, वडोदरा में 42,151, राजकोट में 35,773, जामनगर में 15,381 और गांधीनगर जिले में 11,287 में संक्रमित हैं.
अहमदाबाद में स्थिति चिंताजनक बन गई है. पिछले 24 घंटों में 4,000 से अधिक नए मामले प्रकाश में आए हैं.
अहमदाबाद में दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद अहमदाबाद देश का 23 वां जिला बन गया है.
जहाँ कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है. Ahmedabad Corona infected 1 lakh
अहमदाबाद जिले में राज्य के कुल रोगियों का एक-चौथाई हिस्सा है यानी 25.26 प्रतिशत.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-total-lockdown/