Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संक्रमित IPS डॉ. महेश नायक की मौत, SVP में चल रहा था इलाज

कोरोना संक्रमित IPS डॉ. महेश नायक की मौत, SVP में चल रहा था इलाज

0
1126

अहमदाबाद: घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे गुजरात में हाहाकार मचा रखी है. गुजरात भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है.

गुजरात के प्रमुख शहर जैसे अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. राज्य में बीते कुछ दिनों से रिकॉर्ड नए मामलों के बीच अब कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो रहे हैं.

वडोदरा में आर्मड युनिट में डीआईजी के रूप में कार्यरत डॉक्टर महेश नायक की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. Ahmedabad corona infected IPS death

कोरोना की चपेट में आए थे आईपीएस नायक Ahmedabad corona infected IPS death

मिल रही जानकारी के अनुसार डॉ. महेश नायक 31 मार्च को कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उनको इलाज के लिए अहमदाबाद स्थित एसवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अस्पताल में कल देर रात महेश नायक ने अंतिम सांस ली. Ahmedabad corona infected IPS death

पुलिस के विभिन्न विभागों में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

बता दें कि डॉ. महेश नायक को कुछ महीने पहले वडोदरा पुलिस अधीक्षक से पदोन्नत कर वडोदरा डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई थी. Ahmedabad corona infected IPS death

आईपीएस डॉ. महेश नायक पहले एंजियोप्लास्टी करवा चुके थे और वह मधुमेह से भी पीड़ित थे.

डॉ. नायक ने गुजरात के विभिन्न जिलों और विभिन्न पुलिस विभागों में डीवाईएसपी से लेकर एसपी तक की सेवाएं प्रदान कर चुके हैं.

उन्होंने अहमदाबाद सिटी पुलिस कंट्रोल रूम के डीसीपी के रूप में लंबे समय तक सेवा दी थी. उसके बाद उनको अहमदाबाद सेंट्रल जेल का एसपी भी बनाया गया था.

लेकिन कोरोना की चपेट में आने के बाद कल देर रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. Ahmedabad corona infected IPS death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-corona-new-strain-child-infected/