Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में जारी कोरोना का कहर, सिर्फ 22 दिन में एक लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

अहमदाबाद में जारी कोरोना का कहर, सिर्फ 22 दिन में एक लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

0
1006

अहमदबाद: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से गुजरात की स्थिति खराब होती जा रही है. उसमें भी अहमदाबाद में कोरोना के नए मामले पूरे राज्य में सबसे ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 लाख को पार कर गई है. पिछले 22 दिनों में अहमदाबाद में कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. Ahmedabad Corona infected number rise

अहमदाबाद में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर Ahmedabad Corona infected number rise

अहमदाबाद की कोरोना की वजह से हालत गंभीर हो गई है. लेकिन राहत की बात यह सामने आ रही है कि बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में कोरोना के 3263 सकारात्मक मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके बाद अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 लाख को पार कर 2,01,317 तक पहुंच गई है. अहमदाबाद में केवल 22 दिनों में 1 लाख 04 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं.

सिर्फ 22 दिन में 1 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित Ahmedabad Corona infected number rise

बीते माह 30 अप्रैल को अहमदाबाद में कोरोना के 92311 के नए मामले सामने आए थे. इसी तरह मई के 10 दिनों में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. अहमदाबाद शहर में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने की वजह से अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी कमी का सामना करना पड़ रहा है. चर्चा ऐसी भी चल रही है कि अहमदाबाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या को कम करने के लिए सरकार ने परीक्षण को कम कर दिया है. जिसकी वजह से दैनिक मामलों की संख्या भी कम हो गई है. Ahmedabad Corona infected number rise

शहर के अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 6711 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए थे. ऐसे लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन अभी भी अहमदाबाद में एक्टिव मामलों की संख्या 57449 है. Ahmedabad Corona infected number rise

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rural-gujarat-corona-explosion/