Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले एक साथ 52 कोरोना संक्रमित मजदूर

अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिले एक साथ 52 कोरोना संक्रमित मजदूर

0
1228
  • गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
  • कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों का हुआ कोरोना टेस्ट
  • कोरोना की चपेट में आए एक साथ 52 मजदूर

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर अहमदाबाद में कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार को पकड़ लिया है.

शहर के साबरमती वार्ड में बुलेट ट्रेन के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

इस श्रमिकों से 52 की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई है. कोरोना की चपेट में आने वाले 52 मजदूरों की जानकारी सामने आने के बाद हंगामा मच गया है.

जिसके बाद अहमदाबाद में कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3753 हो गई है. जबकि अब तक 1729 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है.

कोरोना की चपेट में आए मजदूर

उल्लेखनीय है कि गुजरात में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1320 नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 1218 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है.

सिर्फ अहमदाबाद में 171 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया 10 लाख रुपये चोरी करने का आरोप

अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का आतंक

लंबे बिराम के बाद एक बार फिर से अहमदाबाद में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. लेकिन इस बीच जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के अन्य 30 इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन से बाहर निकाल दिया है.

जिसके बाद माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या पहले के मुकाबले कम होकर 375 हो गया है.


कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा एसटी बसें प्रभावित हुई थीं. लेकिन जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जा रहे है. विभाग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं.

यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए धीरे-धीरे विभिन्न सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. ऐसे में एसटी निगम ने गांवों में रहने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से बसें शुरू करने का निर्णय लिया है.

सोमवार से एसटी निगम ने ग्रामीण इलाकों से बार फिर से बसें शुरू करने का भी फैसला किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-st-corporation-news/