अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में कोरोना इलाज के लिए 500 बेड की व्यवस्था की है. इन अस्पतालों में अहमदाबाद शहर के बाहर से आने वाले मरीजों का इलाज करा सकेंगे.
अभी तक शहर में 59 अस्पतालों में कोरोना का इलाज किया जा रहा था.
बैठक में लिया गया फैसला
इस मामले को लेकर अहमदाबाद के कोविड प्रभारी डॉ. राजीव कुमार गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक ने फैसला लिया गया कि भविष्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
जिसे मद्देनजर रखते हुए अस्पतालों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
एएमसी के अनुसार, वर्तमान में शहर के 59 निजी अस्पतालों में सरकारी आरक्षित बेड उपलब्ध हैं. इसलिए अहमदाबाद शहर के कोरोना संक्रमितों के लिए और ज्यादा बेडों की आवश्यकता नहीं है.
इसलिए ऐसे अस्पतालों में शहर के बाहर से आने वाले मरीजों का इलाज कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात भाजपा के युवा मोर्चे में बदलाव की अटकलें लेकिन संभावनाएं शून्य
अहमदाबाद शहर के इन अस्पतालों में चल रहा है कोरोना का उपचार
-
शाहीबाग, चंद्रमणि अस्पताल
विराटनगर, शिवालिक अस्पताल
वस्त्राल, सुमित्रा अस्पताल
चांदलोडिया, केयर प्लस अस्पताल
गोता, सिटी प्लस अस्पताल
सोला, शालीन अस्पताल
नरोडा, सनराइज अस्पताल
मणिनगर, लिटिल फ्लावर हॉस्पिटल और यूरे केयर अस्पताल
खोखरा, प्रमुख अस्पताल
पालडी, पार्थ अस्पताल
नारनपुरा, गुरुप्रेम अस्पताल
नवरंगपुरा, टर्निंग प्वाइंट अस्पताल
अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा
उल्लेखनीय है कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,159 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार शाम को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई.
अहमदाबाद शहर में कल एक ही दिन में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए थे. जबकि 5 लोगों की मौत हुई थी. इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,341 हो गई है.
जबकि इस वायरस की वजह से 1,592 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/green-and-clean-electric-buses-will-soon-run-on-the-roads-of-gujarat/