Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर AMC ने शुरू किया कोरोना टेस्ट, मिले 26 पॉजिटिव मामले

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर AMC ने शुरू किया कोरोना टेस्ट, मिले 26 पॉजिटिव मामले

0
820
  • कंट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर मिले कोरोना संक्रमित
  • एएमसी का नया प्रयोग शुरू किया रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट
  • पिछले सप्ताह 225 से ज्यादा प्रवासी मजदूर मिले थे कोरोना संक्रमित

अहमदाबाद: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

इस बीच देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अहमदाबाद शहर में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर में प्रवेश करने से पहले प्रवासी मजदूरों का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रैपिड टेस्ट किया जा रहा है.

अहमदाबाद नगर निगम की टीम रेलवे स्टेशन पंडाल लगाकर कोरोना का टेस्ट करने का काम शुरू किया है.

आज रेलवे स्टेशन पर 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर AMC ने शुरू किया कोरोना टेस्ट

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हर दिन 3 ट्रेनें आ रही हैं, इसलिए सभी यात्रियों का नियमित परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या शाम तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

आपको बता दें कि अहमदाबाद शहर में पिछले कुछ दिनों में किए गए विशेष परीक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे प्रांतों से जीविका कमाने के लिए अहमदाबाद आने वाले श्रमिकों / मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग चला रही है विशेष अभियान

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अहमदाबाद नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम गहन अभियान चला रही है.

निर्माण स्थल से लेकर कॉलोनी और शो रूम का चयन कर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

इस विशेष अभियान के तहत पिछले सप्ताह 225 से अधिक श्रमिकों को विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और झारखंड से गुजरात आने वाले प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

इनमें यूनिवर्सिटी जीएमडीसी ग्राउंड के पास पीएसपी कॉलोनी से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर से पूर्वानुमान, मानसून की विदाई से पहले बारिश का आखिरी दौर

निगम की टीम कंट्रक्शन साइट पर कर रही है कोरोना का टेस्ट

अहमदाबाद नगर निगम की टीम शहर में चल रहे निर्माण स्थलों पर परीक्षण किया जा रहा है. जिसमें कोरोना के नए मामले लगातार मिल रहे हैं. कंट्रक्शन साइट के प्रशासकों को भी नोटिस जारी करना शुरू कर दिया गया है.

जिन प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है ऐसे लोगों का या तो इलाज कराया जा रहा है. या फिर क्वारंटाइन कर दिया जा रहा है.

इतना ही नहीं बल्कि कंट्रक्शन साइट पर मेडिकल टीम को मौजूद रखने का भी निर्देश जारी किया गया है.

रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया कोरोना टेस्ट का यह विशेष अभियान जारी रहेगा. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही उनको शहर में एंट्री दी जाएगी.

आज सुबह दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी ट्रेन के यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से 26 यात्रियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-brothers-died-from-gujarat-corona/