Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

0
1309

अहमदाबाद: गुजरात सहित पूरे देश में घातक कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सावधानी ही कोरोना की एक मात्र इलाज है.

इसलिए सरकार कोरोना के कहर से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की है. Ahmedabad Corona Vaccine

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच लोग एक प्रभावी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Ahmedabad Corona Vaccine

अहमदाबाद के अस्पतालों में ट्रायल शुरू

इस बीच राहत की खबर आ रही है कि अनुमति मिलने के बाद भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया गया है.

इतना ही नहीं अहमदाबाद के असरवा इलाके में मौजूद सोला सिविल अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का मरीजों पर ट्रायल शुरू हो गया है. Ahmedabad Corona Vaccine

26 हजार वोलेंटियर्स पर किया जाएगा परीक्षण

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन “कोवैक्सीन” के तीसरे चरण का परीक्षण आज से देश के 26 हजार वोलेंटियर्स पर किया जाएगा.

अहमदाबाद के असारवा सिविल और सोला सिविल अस्पताल में इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों पर इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया है.

ट्रायल शुरू करने से पहले मरीजों से सहमति ली गई. Ahmedabad Corona Vaccine

यह भी पढ़ें: गुजरात: दिवाली के दिन कोरोना विस्फोट, अस्पताल हुए हाउसफुल

भारत बायोटेक कोरोना संक्रमण को मिटाने के लिए एक और टीके पर काम कर रही है. जो नाक के माध्यम से दी जाने वाली बूंदों के रूप में होगा.

अगले साल तक वैक्सीन भी तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. Ahmedabad Corona Vaccine

उल्लेखनीय है कि भारत के 22 अस्पतालों में 26 हजार लोगों पर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन “कोवैक्सीन” का परीक्षण शुरू किया जा रहा है. Ahmedabad Corona Vaccine

इन लोगों को 28 दिनों के दौरान वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी. जिसके बाद 4 से 6 सप्ताह तक उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/moderna-news/