Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

0
1153

अहमदाबाद: गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक अदालत ने आदेश जारी किया है. गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर चुनाव के दौरान एक पत्रिका छपवाई थी कोर्ट ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप को मान्य रखते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, प्रदीप सिंह जाडेजा 2007 के विधानसभा चुनावों के दौरान पत्रिका प्रकाशित करवाई थी, उस समय तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शाह ने इस मामले को लेकर अहमदाबाद कलेक्टर से शिकायत की थी. इस मामले को लेकर आज अदालत ने आपराधिक मामला प्रदीप सिंह जाडेजा के खिलाफ दर्ज करने का आदेश दिया है.