Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 31 किलो गांजा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 31 किलो गांजा के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

0
679

अहमदबाद क्राइम ब्रांच की टीम के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को लांभा रंगोलीनगर ओवरब्रिज के पास से 31 किलो गांजा का जत्था ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के पुलिस सब इंस्पेक्टर जेएन चावड़ा ने गुप्त सूचना के आधार पर लांभा रंगोलीनगर ओवरब्रिज के पास से जा रहे एक रिक्शा को रोका जिसमें कुछ शंकास्पद सामान दिखने के बाद चालक सहित दो व्यक्तियों से पूछताछ जिसके बाद पता चला कि रिक्शा में 31 किलो गांजा का जत्था मौजूद है.

पुलिस ने 9,44,500 रुपया का 31 किलो 350 ग्राम भांग जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आफताब ताहिर अली अन्सारी गोमतीपुर और ऑटो चालक शब्बीर हुसैन अलीमुर्तजा अन्सारी गोमतीपुर निवासी को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी आफताब अपने दोस्त शब्बीर के साथ पिछले रविवार रात ऑटोरिक्शा से सूरत गंजा का जत्था लेने के लिए रवाना हुए थे. सूरत से वापसी के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना की आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rainfall-forecast-in-next-6-days-in-the-state-meteorological-department/