Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में बढ़ेगा कर्फ्यू या नहीं? गुजरात सरकार आज शाम करेगी फैसला

अहमदाबाद में बढ़ेगा कर्फ्यू या नहीं? गुजरात सरकार आज शाम करेगी फैसला

0
1179
  • केंद्रीय टीम के सदस्य आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर सीएम रुपाणी के साथ करेंगे बैठक
  • आज शाम 6 बजे कोर कमेटी की बैठक में कर्फ्यू को लेकर लिया जाएगा अंतिम निर्णय Ahmedabad curfew Decision 
  • अहमदाबाद में सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा कर्फ्यू
  • अहमदाबाद में शनिवार को मिले थे सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले

अहमदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अहमदाबाद में 57 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू सोमवार को सुबह 6 बजे समाप्त हो रहा है. Ahmedabad curfew Decision 

शहर में लगने वाले कर्फ्यू को बढ़ाया जाएगा या नहीं? इसे लेकर आज शाम होने वाली राज्य सरकार की कोर कमेटी की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि गुजरात के 3 महानगर वडोदरा, सूरत और राजकोट में भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद की तर्ज पर रात में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.

कोर कमेटी की बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला  Ahmedabad curfew Decision 

अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरोना ने एक बार फिर अपनी पुरानी रफ्तार को पकड़ ली है. अहमदाबाद में पिछले दो दिनों में 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते नए मामलों की वजह से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज हुए सर्वाधिक नए मामले

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने अहमदाबाद में 57 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की.

शहर में कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. Ahmedabad curfew Decision 

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से केंद्रीय टीम के कुछ सदस्य गुजरात के दौरे पर हैं. टीम के सदस्य आज शाम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ गांधीनगर में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक करेंगे.

उसके बाद शाम 6 बजे होने वाली राज्य सरकार की कोर कमेटी की बैठक में कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा. Ahmedabad curfew Decision 

गौरतलब है कि गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब सहित कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है. इसे लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/love-jihad-bhupesh-baghel/