Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में 57 घंटों का कर्फ्यू खत्म, जमालपुर बाजार में लगी लोगों की भारी भीड़

अहमदाबाद में 57 घंटों का कर्फ्यू खत्म, जमालपुर बाजार में लगी लोगों की भारी भीड़

0
489

अहमदबाद: बीते दिनों गुजरात में कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी गिरावट के बाद कहा जाने लगा था कि गुजरात में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

उसी गुजरात में एक बार फिर कोरोना धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद वायरस के तेजी से लौटने की आशंका जताई जा रही है. Ahmedabad curfew ends

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1,515 नए मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद शहर 57 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया था.

अहमदाबाद में 57 घंटों का कर्फ्यू खत्म

शुक्रवार रात 9 बजे से लगने वाला कर्फ्यू आज सुबह 6 बजे खत्म हुआ. गुजरात सरकार ने जिस दिन कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था उसके अगल दिन लोगों की भारी भीड़ बाजारों में देखने को मिली थी.

इतना ही नहीं अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने कोरोना नियमों का पालन नहीं करने की वजह से कई मॉल को भी सील कर दिया था. Ahmedabad curfew ends

अहमदाबाद शहर में कर्फ्यू खत्म होने के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर 30 नवंबर तक बंद, कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर फैसला

लोग एक बार फिर भूले कोरोना की गाइडलाइन  Ahmedabad curfew ends

इतना ही नहीं कर्फ्यू हटने के बाद शहर के जमालपुर सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कर्फ्यू के बाद लोग एक बार फिर से अपने घरों से निकलकर बाजार पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से लोगों की सब्जी मार्केट और बाजारों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है. Ahmedabad curfew ends

इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गईं. इतना ही नहीं कुछ ग्राहक और व्यापारियों को भी बिना मास्क पहने देखा गया.

गौरतलब है कि अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था. आज सुबह 6 बजे कर्फ्यू खत्म हुआ लेकिन रात में लगने वाला कर्फ्यू जारी रहेगा. Ahmedabad curfew ends

अहमदाबाद के अलावा, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे शहरों में भी रात को कर्फ्यू लगाने की घोषिणा की गई है. इन शहरों में भी लोग सुबह से ही अपने काम-काज को निपटाने में लगे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/power-dispute/