कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू (Ahmedabad Curfew) 7 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. पुलिस आयुक्त ने घोषणा की है कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहने वाला नाइट कर्फ्यू (Ahmedabad Curfew) 7 दिसंबर तक लागू रहेगा. हालांकि कर्फ्यू (Ahmedabad Curfew) के दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान छूट दी जाएगी.
इससे पहले राज्य में 20 दिसंबर से 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया (Ahmedabad Curfew) गया था. वीकेंड में भीड़ में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बीते शुक्रवार रात 9 बजे से अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू (Ahmedabad Curfew) लगाया था. इसके बाद सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी.
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आतंक बढ़ा, 24 घंटे में 17 लोगों की मृत्यु
नाइट कर्फ्यू में इन्हें मिलेगी छूट
सभी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी स्टेशन, पानी और स्वच्छता विभाग के कार्यकर्ता, दूरसंचार और बिजली सेवाएं, राष्ट्रीय सूचना केंद्र और आपदा प्रबंधन एजेंसियां.
- पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, अग्नि और आपातकालीन सेवाएं
- सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और जेल और एएमसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सेवाएं
- सभी निजी और सरकारी चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं
- मेडिकल स्टोर, ई-कॉमर्स, और फार्मास्यूटिकल होम डिलीवरी
- दूध वितरण
- इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया
- निजी सुरक्षा सेवाएं
- आवश्यक वस्तुओं और फार्मास्यूटिकल्स के निर्माण में शामिल इकाइयां
- 20 लोगों की उपस्थिति के साथ दाह संस्कार
- रेलवे और हवाई अड्डे पर माल का ट्रांस्पोर्टेशन
- रेलवे और हवाई अड्डों से टैक्सी और कैब सेवाएं
- एटीएम, बैंकिंग कार्यों के आईटी-वेंडर
- सभी परिवहन सेवाएं
गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति
गौरतलब है कि गुजरात में नए मामलों में जहां तेजी दिख रही है तो वहीं अब मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1487 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,899 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 17 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3876 हो गई है. राज्य में आज कुल 17 लोगों की मौत हुई जिसमें से अकेले अहमदाबाद में 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई. नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 319 नए मरीज मिले हैं.