Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में डिप्टी ममलातदार की कोरोना से मौत, 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

अहमदाबाद में डिप्टी ममलातदार की कोरोना से मौत, 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

0
1175

अहमदाबाद में कोरोना वायरस की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में चिंता की लहर दिखाई दे रही है. ऐसे में अहमदाबाद के कलेक्ट्रेट दफ्तर में काम करने वाले उप ममलातदार की कोरोना वायरस के कारण निधन होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में कलक्ट्रेट आफिस में तैनात उप ममलातदार दिनेश रावल की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है. दिनेश रावल पिछले 15 दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे. उनका इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा था. लेकिन कल वह अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उनकी मौत हो गई.

ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कलेक्टर कार्यालय के 11 अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना पॉजिटिव आया है. जबकि एक अतिरिक्त कलेक्टर भी तनाव के कारण छुट्टी पर हैं. साथ ही रेजिडेंट एडिशनल कलेक्टर के पीए को भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-sp-injured-in-attack-of-migrant-laborers-hospitalized/