Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: धनवंतरी कोविड अस्पताल में कुल 545 मरीज भर्ती, 92 का ICU में चल रहा इलाज

अहमदाबाद: धनवंतरी कोविड अस्पताल में कुल 545 मरीज भर्ती, 92 का ICU में चल रहा इलाज

0
639

अहमदाबाद: गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन हॉल में गुजरात सरकार और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के सहयोग से युद्ध स्तर पर धनवंतरी कोविद अस्पताल शुरू किया था.

इस अस्पताल में 545 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से 92 गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. Ahmedabad Dhanwantari Hospital

मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति देखकर दी जाती है एंट्री

उल्लेखनीय है कि धनवंतरी कोविद अस्पताल में प्रवेश की प्राथमिकता रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर तय की जाती है.

केवल कोरोना संक्रमित और 92 से कम ऑक्सीजन स्तर वाले रोगियों को ही प्रवेश दिया जाता है. Ahmedabad Dhanwantari Hospital

धनवंतरी अस्पताल में रोगी को सबसे अच्छा इलाज प्रदान करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के परामर्श से प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं. जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है.

नहीं पूरी हो रही लोगों की उम्मीद

गुजरात सरकार और डीआरडीओ द्वारा निर्मित 900 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. Ahmedabad Dhanwantari Hospital

अहमदाबाद शहर की कोरोना की वजह से खराब होती स्थिति को देखकर सिर्फ एक सप्ताह में इस अस्पताल को जीएमडीसी मैदान में खड़ा कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें 130 आइसीयू बेड तथा 750 ऑक्‍सीजन सुविधा वाले बेड हैं. अस्‍पताल का संचालन सेना के डॉक्‍टर व पैरामेडिकल स्‍टाफ करेगा.

अस्पताल के उद्घाटन से लोगों में आशा की नई किरण जग गई थी. जिस दावे के साथ अस्पताल को शुरू किया गया था वह पूरा नहीं हो रहा है जिससे मरीजों के रिश्तेदार अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. Ahmedabad Dhanwantari Hospital

मरीजों के रिश्तेदार को नहीं मिल रहा टोकन

कोरोना की चपेट में आने वाले कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरीजों के रिश्तेदार धनवंतरी कोविड अस्पताल तो पहुंच रहे हैं लेकिन किसी को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है.

जिसकी वजह से अब धीरे-धीरे धनवंतरी कोविड अस्पताल की भी सूरते हाल सिविल अस्पताल जैसी होती जा रही है. Ahmedabad Dhanwantari Hospital

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/home-minister-meets-corona-care-center/