Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद स्थित धनवंतरी कोविड अस्पताल के बाहर मरीजों की लगी लंबी लाइन

अहमदाबाद स्थित धनवंतरी कोविड अस्पताल के बाहर मरीजों की लगी लंबी लाइन

0
1153

अहमदाबाद: गुजरात यूनिवर्सिटी और डीआरडीओ के संयुक्त प्रयास से शुरू धनवंतरि अस्पताल में भी सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. Ahmedabad Dhanwantri Hospital Patient Line

इलाज ना मिलने की वजह से मरीज के परिजन चक्कर काट रहे हैं. आज एक परेशान रिक्शा चालक ने मरीज को बैठाकर बैरिकेड पर रिक्शा को चढ़ा दिया.

मरीजों के परिजन 3 दिनों से अस्पताल के आसपास घूम रहे हैं. बावजूद इसके मरीजों को बेड नहीं मिला रहा. परिजन वहां तैनात पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए है.

मरीज के रिश्तेदार हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांग रहे हैं. लेकिन अस्पताल मरीजों को एडमिट नहीं कर रहे. Ahmedabad Dhanwantri Hospital Patient Line

धनवंतरी कोविड अस्पताल के बाहर मरीजों की लगी लंबी लाइन Ahmedabad Dhanwantri Hospital Patient Line

अहमदाबाद स्थित धनवंतरी कोविड अस्पताल में हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद अब 108 के अलावा निजी वाहन से आने वाले लोगों को भर्ती करने का फैसला किया गया है.

लेकिन रोगी के रिश्तेदार को पहले अस्पताल जाना होगा और टोकन लेना होगा जब अस्पताल की ओर से फोन किया जाएगा तभी मरीज को घर से अस्पताल लेकर जाना होगा.

मरीजों के रिश्तेदार सुबह 8 से 9 बजे तक एक घंटे के बीच टोकल ले सकते हैं. टोकन के लिए मरीज के परिजन सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं. लेकिन उनका नंबर अभी तक नहीं आ रहा है.

मरीजों के रिश्तेदार को नहीं मिल रहा टोकन

कोरोना की चपेट में आने वाले कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरीजों के रिश्तेदार धनवंतरी कोविड अस्पताल तो पहुंच रहे हैं लेकिन किसी को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है.

जिसकी वजह से अब धीरे-धीरे धनवंतरी कोविड अस्पताल की भी सूरते हाल सिविल अस्पताल जैसी होती जा रही है. Ahmedabad Dhanwantri Hospital Patient Line

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-children-corona-infected/