Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के रिहायशी इलाकों में भारी गंदगी, अर्जुन मोढवाडिया ने नगर निगम पर लगाया आरोप

अहमदाबाद के रिहायशी इलाकों में भारी गंदगी, अर्जुन मोढवाडिया ने नगर निगम पर लगाया आरोप

0
994

गांधीनगर: अहमदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है. बावजूद इसके कई इलाकों में कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं. गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने जमालपुर इलाके में कूड़े के ढेर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रिहायशी इलाके में असहनीय गंदगी से लोग किस तरीके से परेशान नजर आ रहे हैं. हजारों लोगों की आमद के बावजूद हर जगह कूड़ा-करकट बिखरा पड़ा है. अगर समय से सफाई नहीं की गई तो कई बीमारियों से लोग ग्रसित हो जाएंगे. Ahmedabad Dirt Arjun Modhwadia

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह अहमदाबाद का जमालपुर है. हजारों लोगों की आवाजाही से लगातार गुलजार जमालपुर चौराहा व रिहायशी इलाके में असहनीय गंदगी से लोग परेशान हैं. स्थानिक लोग नाक भी नहीं खोल पा रहे है. असहनीय गंदगी और बदबू से स्थानिक लोग हैजा, मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं. हालांकि अहमदाबाद नगर निगम के पेट का पानी भी नहीं हिल रहा है. Ahmedabad Dirt Arjun Modhwadia

अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी, सेनिटेशन रैंकिंग सिटी नंबर 1 जैसे लाक्षणिक नारों के विज्ञापनों के पीछे करोड़ों रुपये का अंधाधुंध इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही पिछले दस वर्षों से नगर नगन स्वच्छता के नाम पर भी करोड़ों रुपया खर्च कर दिया है. नगर के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत की वजह से शहर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. Ahmedabad Dirt Arjun Modhwadia

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mahisagar-bjp-leader-murder/