Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद जिला पंचायत में BJP की जीत, लेकिन कांग्रेसी बनेगा अध्यक्ष

अहमदाबाद जिला पंचायत में BJP की जीत, लेकिन कांग्रेसी बनेगा अध्यक्ष

0
1087

अहमदाबाद: गुजरात की 31 जिला पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने शानदार कामयाबी हासिल की है. अहमदाबाद जिला पंचायत में भी भाजपा को जीत मिली है.

2015 में होने वाले अहमदाबाद जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को कामयाबी हाथ लगी थी. Ahmedabad District Panchayat BJP wins

लेकिन भाजपा ने इस बार कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि अध्यक्ष पद किसको मिलेगा.

अहमदाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद रिजर्व Ahmedabad District Panchayat BJP wins

भाजपा भले ही अहमदाबाद जिला पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. लेकिन अध्यक्ष पद कांग्रेस के हाथों में रहेगी. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है कि अहमदाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद को एसटी महिला के लिए रिजर्व रखा गया है. Ahmedabad District Panchayat BJP wins

लेकिन भाजपा के पास कोई एसटी महिला उम्मीदवार थी ही नहीं. लेकिन कांग्रेस ने एसटी महिला उम्मीदवार के रूप में शाहपुर वार्ड से पारुबेन अंबाराम को मैदान में उतारा था.

2015 में कांग्रेस को मिली थी कामयाबी Ahmedabad District Panchayat BJP wins

अहमदाबाद जिला पंचायत की 34 सीटों में से 3 सीटें निर्विरोध घोषित की गई हैं. जबकि भाजपा ने 21 सीटें जीती हैं. 2015 के चुनावों में भाजपा ने अहमदाबाद जिला पंचायत में 34 में से 16 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई थी. जबकि एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया था.

आज आने वाले नतीजों में अभी तक 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों में से 889 सीटें के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसमें बीजेपी को 720 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 158 सीटें मिलीं.

जबकि 11 सीटें अन्य के खाते में गई हैं. Ahmedabad District Panchayat BJP wins

ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की करारी हार

बीते दिनों संपन्न होने वाले नगर निगम चुनाव में जहां कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब नगरपालिका और जिला-तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपनी जमीन खोती हुई नजर आ रही है. Ahmedabad District Panchayat BJP wins

पहली बार कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में भी हार का सामना करना पड़ रहा है. 2015 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था.

लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को मिलने वाली करारी शिकस्त के बाद चर्चा तेज हो गई है कि अमित चावड़ा जल्द ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं. Ahmedabad District Panchayat BJP wins

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-civic-elections-bjp-grand-victory/