Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में कोरोना की वजह से नौकरी और गृहस्थ जीवन दोनों बर्बाद

अहमदाबाद में कोरोना की वजह से नौकरी और गृहस्थ जीवन दोनों बर्बाद

0
926
  • कोरोना की वजह से पत्नी को नौकरी से धोना पड़ा हाथ ahmedabad domestic violence news
  • शेल्बी में काम करने वाले पति ने कहा अपना खर्चा खुद निकाले
  • बीमार पत्नी के लिए दवा भी नहीं लाता था पति
  • पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर आत्महत्या की देता था धमकी

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच पत्नी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इतनी ही नहीं इस दौरान पति ने उसे घर से बाहर भी निकाल दिया. ahmedabad domestic violence news

जिसके बाद मजबूर पत्नी पी.जी. में रहने के लिए मजबूर हो गई. जिसके साथ मात्र डेढ़ साल पहले शादी की थी वही पति कहने लगा कि अपना खर्च खुद उठाए.

शेल्बी अस्पताल में नौकरी होने के बावजूद पति अपनी बीमार पत्नी को दवाई भी नहीं दिला रहा था. पत्नी को घर से बाहर निकालने के बाद पति धमकी देने लगा कि अगर वह कानूनी कार्रवाई करेगी तो आत्महत्या कर लेगा.

जिससे परेशान होकर पत्नी ने आनंदनगर पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. ahmedabad domestic violence news

लव मैरिज का एक साल भी नहीं हुआ पूरा ahmedabad domestic violence news

अहमदाबाद के सैटेलाइट इलाके में मौजूद सुकृति टावर के पास पीजी में रहकर अपनी जिंदगी गुजारने वाली प्रज्ञा (बदला हुआ नाम) का 2019 में प्रदीप शर्मा के साथ प्रेम विवाह हुआ था.

शेल्बी अस्पताल में काम करने वाला प्रदीप शादी के शुरूआती दिनों में उसे काफी अच्छे से रखता था. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद वह प्रज्ञा को धमकी देने लगा.

वह पत्नी से कहा कि वह अपनी सैलरी से घर का खर्चा चलाए नहीं तो वह घर में नहीं रह सकती. ahmedabad domestic violence news

यह भी पढ़ें: सूरत: 2 करोड़ के MD ड्रग्स और 56 लाख के गांजा के 6 साथ लोग गिरफ्तार

प्रज्ञा वैवाहिक जीवन को बरकरार रखने के लिए सबकुछ मुंह बंद कर सहती रही. प्रदीप और उसकी बहन अक्सर उसके साथ झगड़े करते थे. ahmedabad domestic violence news

प्रदीप अपनी पत्नी प्रज्ञा के साथ नौकरानी जैसा व्यवहार भी करता था. प्रज्ञा जब बीमार होती तब भी उसका पति उसे दवा लाकर नहीं देता था.

पत्नी के चरित्र पर लगाया आरोप ahmedabad domestic violence news

इस बीच पत्नी प्रज्ञा अक्सर अपने पति को समझाने की कोशिश करती तो वह मारपीट करता. इतना ही नहीं कई बार पति उसे वीभत्स गाली भी देता था. ahmedabad domestic violence news

इतना ही नहीं पति घर से बाहर निकालकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. प्रदीप ने प्रज्ञा के गाँव में रहने वाले अपने माता-पिता का भी अपमान किया और वह कई बार पत्नी के चरित्र पर भी सवाल खड़ा कर चुका है.

पति ने कहा कि वह तलाक ले ले ताकि वह दूसरी शादी कर सके. नौकरी जाने के बाद प्रज्ञा अपने पति प्रदीप के साथ कई परेशानियों से दो-चार होकर रह रही थी.

फिर भी पति अक्सर धमकी देता रहता था कि अगर वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा. ahmedabad domestic violence news

इन सभी परेशानियों से तंग आकर पत्नी ने पति के खिलाफ आनंदनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. ahmedabad domestic violence news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-news/