Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के सोला में लूट के इरादे से बुजुर्ग दपंति की गला काटकर निर्मम हत्या

अहमदाबाद के सोला में लूट के इरादे से बुजुर्ग दपंति की गला काटकर निर्मम हत्या

0
777

अहमदाबाद: गुजरात सरकार जहां एक तरफ गुजरात को अपराध मुक्त बनाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

अहमदाबाद के सोला इलाके में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है. जिसमें थलतेज के शांति पैलेस में आज तड़के एक सीनियर सिटीजन दंपति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई.

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. Ahmedabad double murder

अकेले रहता था बुजुर्ग दंपति

मिल रही जानकारी के अनुसार सीनियर सिटीजन अशोक पटेल और उनकी पत्नी ज्योत्सना पटेल शांति पैलेस में अकेले रहते थे. जबकि उनका बेटा पिछले कुछ सालों से दुबई में रह रहा था.

जबकि एक बेटी शहर के नारणपुरा इलाके में रहती है. अशोक पटेल और ज्योत्सना पटेल दुबई और अहमदाबाद के बीच अक्सर आते जाते रहते थे. Ahmedabad double murder

लूट के इरादे से हत्या होने की संभावना Ahmedabad double murder

पड़ोसियों को तब शक हुआ जब आज सुबह उन्होंने अशोक पटेल के घर में कोई हलचल नहीं देखी. स्थानिक लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खोलकर जांच किया तो घर के एक कमरे में दोनो मृत्यवस्था मिले. Ahmedabad double murder

पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या का मामला दर्ज कर फिलहाल जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ शुरू की गई है.

यह भी संभावना जताई जा रही है कि नजदीक के किसी आदमी ने बुजुर्ग दपंति की हत्या की है.

पुलिस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश तेज कर दी है. Ahmedabad double murder

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-soni-family-mass-suicide/