Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में पहली खुराक लेने वाले डॉ. केतन देसाई ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

अहमदाबाद में पहली खुराक लेने वाले डॉ. केतन देसाई ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

0
929

अहमदाबाद: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 16 जनवरी को डॉ. केतन देसाई ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

उसके बाद अब उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले व्यक्ति को ही वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाती है.

फ्रंट लाइन वकर्स ले रहे हैं दूसरी खुराक Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

कोविड वैक्सीन की पहली खुराक गुजरात में 6 लाख से अधिक लोगों को दी गई थी. जिसमें अधिकांश डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी और फ्रंट लाइन योद्धा शामिल थे. Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

टीका सभी लोगों को अलग-अलग चरणों में दी जाएगी. डॉ केतन देसाई ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में सरकार के अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं.

गुजरात में बीते दिनों टीकाकरण के दूसरे चरण का आगाज हुआ था. इस चरण में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित राज्य के शीर्ष अधिकारियों को टीका दिया जाएगा.

16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत पहले ही गुजरात में 2.46 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

दूसरे चरण के तहत, राजस्व और शहरी विकास विभागों और पुलिस अधिकारियों सहित 3.2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति काफी हद तक स्थिर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 263 नए मामले सामने आए. Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से आज एक मौत हुई है. यह मौत अहमदाबाद निगम में हुई है. गुजरात में कोरोना से अब तक 4402 लोगों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में राज्य में 1699 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1669 लोगों की हालत स्थिर है. Ahmedabad Dr. Ketan Desai Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-symbol-in-rajkot-evm/