Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, सप्लायर फरार

अहमदाबाद: पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, सप्लायर फरार

0
1089

अहमदबाद: शहर के कारंज इलाके में मौजूद जान साहेब की गली में एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक आरोपी को कारंज पुलिस ने सोमवार शाम को दबोच लिया. Ahmedabad drugs accused arrested

गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1.70 लाख की ड्रग्स को जब्त कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया है कि शहर के शाह आलम इलाके में ड्रग्स का सप्लायर रहता है.

जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के हाथों लगी थी गुप्त सूचना Ahmedabad drugs accused arrested

कारंज थाने के पीएसआई एम.ए. ठाकोर अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली की जान साहब की गली में होटल बालवास के नुक्कड़ पर एक आदमी एमडी ड्रग्स बेच रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई ठाकोर अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाशी ली. पुलिस की तलाशी में 1.70 लाख व्हाइट पाउडर एमडी ड्रग्स जब्त किया.

जब पुलिस ने आरोपी का नाम पूछा, तो पता चला कि आरोपी का नाम मोईन खान उर्फ ​​पापा मुस्ताक खान पठान निवासी कांरज की हकीकत सामने आई.

पुलिस ने आरोपी के पास से 1.70 लाख का ड्रग्स किया जब्त

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मोइन खान पीरकामल चार रास्ता शाह आलम टोलनाका निवासी मुजी से एमडी ड्रग्स लेता था.

पुलिस ने आरोपी मोइन और मुजी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी मुजी की तलाश कर रही है. Ahmedabad drugs accused arrested

आरोपी मोइन की जब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आ जाती उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया है. Ahmedabad drugs accused arrested

इससे पहले भी सीआईडी क्राइम में छापेमारी कर कांरज इलाके से एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

पूछताछ में पुलिस के हाथों जानकारी लगी थी कि आरोपी शाह आलम इलाके में रहने वाले सप्लायर से ड्रग्स लेता था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-road-accident-2/