Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के नामचीन बिल्डर ग्रुप True Value के यहां ED की छापेमारी

अहमदाबाद के नामचीन बिल्डर ग्रुप True Value के यहां ED की छापेमारी

0
881

अहमदाबाद: शहर के जाने-माने बिल्डर ग्रुप True Value के यहां गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की. ED ने छापेमारी करने के लिए दूसरे राज्यों के अधिकारियों को भी बुलाया.

True Value अहमदाबाद नहीं बल्कि गुजरात के बिल्डर ग्रुप का एक बड़ा नाम है. ईडी के अधिकारियों ने सैटेलाइट रोड पर स्थिति ऑफिस पर छापेमारी को अंजाम दिया था.

मिल रही जानकारी के अनुसार True Value के द्वारा बड़े पैमाने पर गैर कानूनी तरीके से पैसे का हेरफेर करने की जानकारी सामने आने के बाद ईडी ने छापेमारी की है.

जानकारी सामने आने के बाद ईडी ने राज्यों के अधिकारियों के साथ छापेमारी की है.True Value बिल्डर ग्रुप के निदेशकों में मनीष दिलीप भाई शाह और दयाल ताराचंद मनसानी का नाम शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/abdasa-by-election-bjp-candidate/