अहमदाबाद: शहर के वस्त्रापुर में चार अलग-अलग दुकानों में सुपर ड्राइव और लीवाइज कंपनी के नाम पर नकली कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कंपनी का नकली लोगो और स्टिकर लगाकर कपड़ों का व्यापार करने वाले तीन व्यापारियों की दुकानों से कुल 96,000 रुपये का माल-सामान जब्त किया है. वस्त्रापुर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि वस्त्रापुर संदेश प्रेस रोड के पास अलग-अलग दुकानों पर सुपर ड्राइव और लीवाइज कंपनी के नाम पर नकली कपड़े बेच रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर कॉपीराइट अधिकारों का उल्लंघन करके अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है. वस्त्रापुर पुलिस ने माफिया, अंग्रेज, रॉक स्टार और डी-3 नामक दुकानों पर छापेमारी की थी.
महेंद्र सिंह राजपुरोहित, भाविन पटेल और रितेश प्रजापति अपनी दुकान में कई ब्रांडेड स्टिकर लगाकर नकली कपड़ों का अवैध रूप से व्यापार कर रहे थे. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-municipal-corporation-temple-demolished/