अहमदाबाद: घाटलोडिया में रहने वाले एक युवक का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को पेशकर अन्य दस्तावेज बनवा गया. इन तमाम दस्तावेजों को सही बताते हुए बीमा कंपनी जमा कराकर डेथ क्लेम पास करवाकर पॉलिसी से 32.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. जिसे लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने ठगी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घाटलोडिया के सीपी कॉलोनी के विभाग-2 में रहने वाला निशित पटेल किशन आइस एंटरप्राइज नामक एक बर्फ की दुकान के मालिक हैं. निशितभाई ने ड्रीम प्लान के तहत आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपने पिता के नाम से पॉलिसी ली थी. इसके अलावा निशित ने अपने नाम की दो अन्य पॉलिसी ली थी. जिसका वार्षिक प्रीमियम एक लाख रुपया वह भरते थे. वह आखिरी बार अपनी पॉलिसी फरवरी 2020 में देखी थी. उसके बाद 21 जनवरी को वह अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए अंबावाड़ी के पास पंचरत्न परिसर में गए तब पचा चला की उनके दोनों पॉलिसी की डेथ क्लेम पास कर दिया गया है.
निशित ने पूछा कि मेरे जिंदा होते हुए भी तुमने मौत का दावा कैसे पास कर दिया. तब पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने निशित का झूठा डेथ सर्टिफिकेट बनाकर अन्य दस्तावेजों को भी जाली बनवाया था और बीमा कंपनी में सही बताकर जमा कर दिया था. जिसकी वजह से कंपनी ने डेथ क्लेम पास कर पॉलिसी से 32.50 लाख रुपया जारी कर दिया था.
जिसके बाद क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई थी. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच फारूक हुसैन मिर्जा, संजय सिंह सोलंकी, रोहित सोलंकी और राजेशभाई राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह अन्य कितने लोगों को इस तरीके से अपना शिकार बना चुके हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-instagram-friend-rape/