Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: असली पुलिस ने नकली पुलिस को किया गिरफ्तार, वाहन चालकों से कर रहा था वसूली

अहमदाबाद: असली पुलिस ने नकली पुलिस को किया गिरफ्तार, वाहन चालकों से कर रहा था वसूली

0
613

अहमदाबाद: कई युवा पुलिस बल में शामिल होने का सपना देखते हैं. अहमदाबाद में खाकी के शौक का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र ने पुलिस की वर्दी पहन कर सड़क पर वाहन चालकों से वसूली कर रहा था. असली पुलिस के हाथ लगने के बाद नकली पुलिस की पोल खुल गई. Ahmedabad fake police arrested

अहमदाबाद के नरोडा इलाके में मौजूद हंसपुरा बस स्टैंड के पास एक खाकीधारी युवक वाहन चालकों को रोकर कागजात मांग रहा था. जिसके पास वाहन के कागजात नहीं होता था उनसे पैसे वसूल रहा था. हालांकि नरोडा पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली थी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की और पूछा कि वह किस थाने में ड्यूटी करता है. असली पुलिस के सवालों में घिरने के बाद नकली पुलिस की पोल खुल गई. Ahmedabad fake police arrested

असली पुलिस आने पर नकली पुलिस वाले युवक के होश उड़ गए. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसका नाम मिहिर मोदी है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. खाकी के शौक की वजह से वह नकली वर्दी पहनकर रौफ जमाता था. नरोडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी एक्टिवा, नेम प्लेट, पुलिस की वर्दी और अन्य को सामान जब्त कर लिया है. Ahmedabad fake police arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arjun-modhwadia-seaplane-attack/